JET Application Form 2025 – Important Information

जेट/प्री-पीजी/पीएचडी प्रवेश परीक्षा-2025 के तहत राजस्थान राज्य के कृषि/पशु चिकित्सा विश्वविद्यालयों और निजी विश्वविद्यालयों/ कॉलेजों (राजस्थान सरकार द्वारा केवल कृषि के लिए अनुमति प्राप्त) द्वारा प्रस्तावित विभिन्न कृषि और संबद्ध डिग्री पाठ्यक्रमों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा दिनांक 29 जून 2025 (रविवार) को आयोजित की जाएगी। जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र दिनांक 28.04.2025 से 28.05.2025 तक और विलंब शुल्क के साथ 31.05.2025 तक JET की अधिकारिक वेबसाइट https://www.jet2025.com के जरिये भरा जा सकता है। अधिक जानकारी जैसे पात्रता, परीक्षा समय सारणी इत्यादि के लिए कृपया वेबसाइट पर उपलबध नियमावलियों (Booklets) का अवलोकन करें।

स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर के द्वारा “State level JET, Pre-PG and Ph.D. Entrance Examinations-2025” की booklets, guidelines, syllabus and schedule of admission process की अधिसूचना निम्नानुसार जारी की जाती है-

1) राजस्थान के कृषि विश्वविद्यालयों के संघटक एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों एवं निजी विश्वविद्यालयों (राजस्थान सरकार द्वारा केवल कृषि के लिए अनुमति प्राप्त) के कृषि एवं राजस्थान के कृषि पशु विज्ञान विश्वविद्यालयों के संघटक एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों के उद्यानिकी, वानिकी, फूड न्यूट्रिशन एवं डाइटेटिक्स, सामुदायिक विज्ञान/गृह विज्ञान, मत्स्यकी विज्ञान, डेयरी टेक्नोलॉजी व फूड टेक्नोलॉजी संकायों (विभिन्न विश्वविद्यालयों में संकाय अनुसार) में स्नातक पाठ्यक्रम हेतु संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JET) सत्र 2025-26 के लिए बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, कोटा एवं उदयपुर केंद्रों पर दिनांक दिनांक 29 जून 2025 (रविवार) को आयोजित किया जाना है।

2) राजस्थान के कृषि विश्वविद्यालयों में सत्र 2025-26 के लिए M.Sc. Agriculture, M.Sc. Horticulture, M.Sc. Forestry तथा M.Sc. Home Science/ Community Science पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु प्री पीजी परीक्षा लिए बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, कोटा एवं उदयपुर केंद्रों पर दिनांक 29 जून 2025 (रविवार) को आयोजित किया जाना है। यदि कोई उम्मीदवार M.Sc. Agriculture या M.Sc. Horticulture के लिए अपनी आवश्यक योग्यता के अनुसार परीक्षा देने का इच्छुक है तो उसे प्रत्येक परीक्षा के लिए अलग अलग आवेदन पत्र भरना होगा। प्री पीजी प्रवेश परीक्षाओं हेतु उम्मीदवारों की योग्यता निम्न प्रकार है:

Degree ProgrammeBasic QualificationSubjects of Entrance Examination
M.Sc. AgricultureB.Sc. (Hons.) Ag.; B.Sc. (Hons.) Hort. (however, not eligible for M.Sc. Ag in Agronomy, Livestock Production & Management and Animal Production)
B.Sc. (Hons.) Forestry (however, not eligible for M.Sc. Ag. Agronomy, Livestock Production Management, Animal Production, GPB and Statistic)
Pre-PG Agriculture
M.Sc. HorticultureB.Sc (Hons) Ag/ B.Sc (Hons) Hort.Pre-PG Horticulture
M.Sc. ForestoryB.Sc (Hons) ForestryPre-PG Forestry
M.Sc. Home Science/ Community Science (Community & Applied Sciences)B.Sc (Hons) Home Science/ Community Science/ Food Nutrition and DieteticsPre-PG Home Science/Community Science

3) राजस्थान के कृषि विश्वविद्यालयों में सत्र 2025-26 के लिए पी.एच.डी कृषि, पी.एच.डी. उद्यान विज्ञान (सब्जी विज्ञान, फल विज्ञान, फ्लोरीकल्चर एवं लेंड स्केपिंग) एवं पी.एच.डी गृह विज्ञान पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा दिनांक 29 जून 2025 (रविवार) को बीकानेर केन्द्र पर आयोजित किया जाना है।

परीक्षा में बैठने के लिए केवल ऑन लाईन (Online) आवेदन ही स्वीकार किये जायेंगे। जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र दिनांक 28.04.2025 से 28.05.2025 तक और विलंब शुल्क के साथ 31.05.2025 तक तक भरे जा सकेगें। परीक्षा सम्बन्धी समस्त जानकारी एवं ऑनलाईन आवेदन की प्रक्रिया वेबसाईट jet2025.com के जरिए उपलब्ध करवा दी जाएगी तथा जिसका लिंक एवं अन्य सभी जानकरी JET, Pre-PG and Pre-Ph.D. Entrance Examinations 2025 की Booklets विश्वविद्यालय की वेबसाईट raubikaner.org पर भी उपलब्ध रहेगी। परीक्षा तिथि, परीक्षा केन्द्रों के शहरों की संख्या व स्थान में बदलाव का अधिकार संयुक्त प्रवेश परीक्षा समन्वयक-2025 के पास सुरक्षित रहेगा। परीक्षार्थियों को राजस्थान में कोई भी केन्द्र आवंटित किया जा सकता है।