RAJASTHAN UNIVERSITY OF HEALTH SCIENCES
RUHS B.Sc Nursing Admision 2024-24

Home Schedule College Counselling RUHS Result Help

---Advertisement---

Rajasthan B.Sc. Nursing Government College Fees

---Advertisement---
Published :
Follow Us
Nursing Government College Fees
---Advertisement---

Rajasthan B.Sc. Nursing Government College Fees: राजस्थान बीएससी नर्सिंग में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को यह जान लेना आवश्यक है कि राजस्थान में बीएससी नर्सिंग गवर्नमेंट और प्राइवेट कॉलेज की फीस कितनी है? अक्सर किसी भी पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने से पूर्व विद्यार्थियों के मन में प्रश्न आता है कि प्राइवेट और गवर्नमेंट कॉलेज की फीस कितनी है? यदि आप भी राजस्थान से बीएससी नर्सिंग करना चाहते हैं बीएससी नर्सिंग गवर्नमेंट कॉलेज की फीस जानना चाहते हैं तो हमने यहां पर Rajasthan B.Sc. Nursing Government College Fees के बारे में सभी जानकारी प्रदान की है।

किसी भी कोर्स को करने के लिए प्राइवेट कॉलेज की तुलना में गवर्नमेंट कॉलेज की फीस कम होती है। यदि आप भी राजस्थान बीएससी नर्सिंग कोर्स कम पैसों में करना चाहते हैं तो आपको राजस्थान के गवर्नमेंट कॉलेज से बीएससी नर्सिंग में प्रवेश लेना चाहिए। सरकार द्वारा राजस्थान बीएससी नर्सिंग गवर्नमेंट कॉलेज की फीस निर्धारित की गई है इसका संपूर्ण विवरण नीचे दिया गया है।

Rajasthan B.Sc. Nursing Government and Private College Fees

बीएससी नर्सिंग की फीस अलग-अलग कॉलेज की प्रतिष्ठा और उसमे दी जाने वाली सुविधाओं जैसे लाइब्रेरी, मुफ़्त वाई-फाई, छात्रावास, खेल मैदान पर निर्भर करती है। लेकिन सरकारी बीएससी नर्सिंग कॉलेज में निर्धारित कॉलेज फीस लिया जाता है। राजस्थान में बीएससी नर्सिंग गवर्नमेंट और प्राइवेट कॉलेज की फीस ₹6000 से लेकर ₹500000 प्रति वर्ष तक होती है।

B.Sc Nursing Govt College Fee in Rajasthan

बीएससी नर्सिंग प्राइवेट कॉलेज की तुलना में बीएससी नर्सिंग गवर्नमेंट कॉलेज की कम होती है इसके साथ ही गवर्नमेंट कॉलेज की मान्यता भी अधिक होती है। यदि आप बीएससी नर्सिंग करना चाहते हैं तो गवर्नमेंट कॉलेज से ही बीएससी नर्सिंग करें। राजस्थान में बीएससी नर्सिंग गवर्नमेंट कॉलेज की फीस General, OBC, MBC, EWS वर्ग के पुरुष विद्यार्थी की 50,000/-प्रतिवर्ष एवं SC, ST के पुरुष विद्यार्थी और सभी महिला विद्यार्थी की फीस ₹20000 प्रति वर्ष निर्धारित की गई है।

राज्य सरकार/राज्य स्तरीय शुल्क निर्धारण समिति के निर्देशों के आधार पर सत्र 2024-25 के लिए बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम की शुल्क संरचना निम्नानुसार है:

Govt. Colleges (under SFS) (Ref. Govt. Order F7(11)DME/Nursing/2014/3822 dated 02.06.2016Govt. (RajMES) Nursing Colleges (Ref. Govt. Order RajMES letter no. 553 dated 27.01.2023)Govt. Nursing College, Jaipur
Boys (General, OBC, MBC, EWS) 50,000/- per annum + Caution money as applicable

Boys (SC, ST) and all Girls 20,000/- per annum + Caution money as applicable
Boys (General, OBC, MBC, EWS) 50,000/- per annum + Caution money as applicable

Boys (SC, ST) and all Girls 20,000/- per annum + Caution money as applicable
As prescribed by the State Government

NOTE: उम्मीदवारों को राजस्थान बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम के लिए राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर निर्धारित शुल्क का भुगतान करना आवश्यक है।

राजस्थान बीएससी नर्सिंग गोवेर्मेंट कॉलेज में एडमिशन कैसे ले?

यदि आप भी राजस्थान बीएससी नर्सिंग में प्रवेश लेना चाहते हैं तो आपको फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषय के साथ 12वीं पास करना अनिवार्य है। राजस्थान में कुछ सरकारी कॉलेज में नीट के अंकों के आधार पर प्रवेश दिया जाता है तथा अन्य गवर्नमेंट कॉलेज में एंट्रेंस एग्जाम के अंकों के आधार पर प्रवेश दिया जाता है। इसलिए आपको राजस्थान बीएससी नर्सिंग गवर्नमेंट कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए सबसे पहले आरयूएचएस एंट्रेंस एग्जाम देना होगा उसके बाद अर्जित किए गए अंकों के आधार वरीयता सूची तैयार कर कॉलेज आवंटित किए जाएंगे।

---Advertisement---

Related Posts

Leave a Comment